अलाव पर चुनावी चर्चा

राशमी। (कैलाशचन्द्र सेरसिया) उपखंड क्षेत्र में तेज सर्द हवाओं के चलते मौसम में ठण्डक पैदा हो गई है। तेज सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ गई। चुनावी चर्चा के साथ जगह-जगह ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचने की जुगत में लग रहे हैं। अलाव तापने के साथ ग्रामीण चुनावी सरगर्मियां की चर्चा भी कर रहे हैं । तेज सर्दी होने के बावजूद भी ग्रामीण जगह-जगह अलाव लगाकर चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। इन दिनों उपखंड क्षेत्र के ग्रामों में अलावो से सर्दी से बचाव की जुगत के साथ चुनावी चर्चा की सरगर्मियां जोरों पर है।